गोरखपुर, दिसम्बर 22 -- गोरखपुर। स्नेहिल नारी संस्थान के तत्वावधान में सोमवार को मोहरीपुर के निकट स्थित ग्राम शेखपुरवा में वृद्ध एवं निराश्रित महिलाओं के लिए शीतकालीन सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान 50 महिलाओं को शॉल के साथ फल व मिठाई वितरित की गई। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शीतकालीन सेवा के प्रथम चरण की शुरुआत सह-संस्थापिका पुष्पा वर्मा के आवास पर हुई। कार्यक्रम में संस्थापिका विमला श्रीवास्तव, अध्यक्षा सुमन सहाय, सचिव सीमा पाण्डे सहित संस्थान की अनेक सदस्याएं उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...