सिद्धार्थ, अक्टूबर 14 -- सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल करौंदा मसिना की छात्रा स्नेहा पांडेय को महिला थाना सिद्धार्थनगर में एक दिन की थानाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी दी गई। महिला थाना प्रभारी भाग्यवती पांडेय के निर्देशन में स्नेहा ने पुलिस प्रशासन के महत्वपूर्ण कार्यों को न केवल समझा, बल्कि कानून व्यवस्था, अनुशासन और प्रभावी नेतृत्व का उत्कृष्ट प्रदर्शन भी किया। उनकी कार्यशैली ने सिद्ध किया कि शिक्षा के साथ-साथ नागरिक ज़िम्मेदारियां निभाने के लिए भी पूर्णतः सक्षम हैं। इस उपलब्धि पर विद्यालय के चेयरमैन इं.ओपी सिंह, डायरेक्टर डॉ. सुशीला सिंह, असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. काया सिंह, प्रधानाचार्य, डॉ. प्रवीण टोंक, कोऑर्डिनेटर हेमंत दुबे आदि ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...