बागेश्वर, नवम्बर 19 -- बागेश्वर, संवाददाता। जिले की उभरती हुई ताइक्वांडो खिलाड़ी स्नेहा धामी ने 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। जम्मू-कश्मीर में 16 से 19 नवंबर तक हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर से विभिन्न राज्यों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी शामिल हुए थे। कड़े मुकाबलों के बीच स्नेहा ने उत्कृष्ट तकनीक, संतुलन और आत्मविश्वास का परिचय देते हुए अपने वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया। स्नेहा बागेश्वर ताइक्वांडो अकेडमी मंडलसेरा की प्रतिभाशाली प्रशिक्षु हैं। प्रतियोगिता के लिए गई टीम के साथ ललित नेगी और गोकुल खेतवाल कोच के रूप में मौजूद थे। दोनों प्रशिक्षकों ने स्नेहा को राष्ट्रीय स्तर की तैयारियों में विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया था। उनकी मेहनत और तकनीकी मार्गदर्शन का परिणाम स्नेहा ...