मेरठ, सितम्बर 18 -- मेरठ की स्नेहा दीवान ने दिल्ली में आयोजित मिसेज इंडिया एशिया 2025 सीजन-3 का विजेता ताज अपने नाम किया। साथ ही उन्हें मिसेज फैशनिस्ता का खिताब भी प्रदान किया। मिसेज इंडिया-2025 का ताज अपने नाम करके मेरठ आई स्नेहा दीवान का परिजनों और संबंधियों ने स्वागत किया। नई दिल्ली में फैशन मेराकी की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में एशिया भर से आई 15,000 प्रतिभागियों में से 72 को फाइनल के लिए चुना गया था। मेरठ की स्नेहा दीवान ने आत्मविश्वास, शालीनता और दृढ़ संकल्प के साथ मेरठ का प्रतिनिधित्व किया और प्रतियोगिता के फिनाले में रेडियन कार्टन गिरी श्रेणी में मिसेज इंडिया-2025 का ताज जीतकर चमक बिखेरी। ग्रूमिंग, रैम्प वॉक, फोटोशूट और टैलेंट राउंड जैसे कठिन चरणों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उपलब्धि हासिल की। बेगमपुल स्थित कृष्णा वॉच के निदेशक ऋषि द...