गया, जून 19 -- मानपुर प्रखंड के भेड़िया गांव में वर्ग चार की महादलित छात्रा स्नेहा मांझी सुविधाओं के अभाव में स्ट्रीट लाइट के सहारे पढ़ाई करने के मामले को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने काफी गंभीरता से लिया है। केंद्रीय मंत्री ने महादलित बच्ची को शिक्षा के लिए केंद्रीय सहायता उपलब्ध कराने की बात कही। महादलित परिवार की बच्ची स्नेहा मांझी की स्ट्रीट लाइट के नीचे पढ़ाई करने की गुरुवार को हिन्दुस्तान अखबार में छपी खबर पर गया जी सांसद सह केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी गंभीर हो गए हैं। केंद्रीय मंत्री के निर्देश सांसद प्रतिनिधि सह हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोमित कुमार के साथ एक प्रतिनिधि मंडल भेड़िया जाकर स्नेहा और उसके परिवार से मिला। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से शीतन मांझी की सात वर्षीय पुत्री कुमारी स्ने...