भभुआ, फरवरी 16 -- भभुआ। सासाराम की स्नेहा को न्याय दिलाने के लिए भभुआ में रविवार की शाम कैंडिल मार्च निकाला गया, जिसमें काफी संख्या में युवाओं ने शिरकत की। उनके हाथों में जलती मोमबत्ती थी और स्लोगन लिखी तख्तियां। कुछ लोग बैनर भी लिए हुए थे। युवाओं ने कहा कि वाराणसी में रहकर पढ़ाई करनेवाली सासाराम की स्नेहा के साथ बदमाश क्रूरता से पेश आए। उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई। कैंडिल मार्च में शामिल लोग एकता चौक पर पहुंचे और महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास दो मिनट का मौन रखे उसे भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...