बक्सर, फरवरी 18 -- बक्सर। सासाराम में हुई छात्रा स्नेहा कुमार की हत्या के विरोध में कुशवाहा समाज की ओर से मंगलवार को शहर में कैंडल मार्च निकाला जाएगा। कैंडल मार्च का नेतृत्व करते हुए अभिमन्यू कुशवाहा ने छात्रा सहित शामिल लोगों ने अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने की आवाज बुलंद की। कैंडल मार्च ज्योति चौक से शुरू होकर पुलिस चौकी पर पहुंचा। इस दौरान स्नेहा के हत्यारों को गिरफ्तार करो, स्नेहा को न्याय दो आदि नारे लगाए गए। मार्च में शामिल लोगों ने पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाते हुए मृतक छात्रा को न्याय दिलाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...