रुद्रपुर, नवम्बर 15 -- रुद्रपुर, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को रुद्रपुर स्थित एक होटल में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक स्नेहपाल सिंह (बाबूजी) की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने स्नेहपाल सिंह के बड़े भाई ओमपाल से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की। सीएम धामी ने कहा कि स्नेहपाल सिंह ने कम उम्र में ही अपना जीवन संघ को समर्पित कर दिया था। 18 वर्ष की आयु में उन्होंने प्रचारक के रूप में कार्य प्रारंभ किया। वे विश्व हिंदू परिषद के पूर्व केंद्रीय सह मंत्री और एकल अभियान उत्तराखंड संभाग के मार्गदर्शक रहे। हरियाणा, जोधपुर और उत्तराखंड में प्रांत संगठन मंत्री के रूप में उन्होंने समाज में राष्ट्र चेतना जागृत की और अपना पूरा ...