मेरठ, जुलाई 15 -- मेरठ। एलेक्जेंडर एथलेटिक क्लब में खेली जा रही नॉर्थ इंडिया ओपन स्नूकर प्रतियोगिता में सोमवार को पांचवें दिन 6 मुकाबले खेले गए। इसके अलावा रविवार के पांच मुकाबले का भी परिणाम घोषित किया गया। रविवार को खेले गए पांच मुकाबले में पहले मुकाबले में मेरठ के कोणार्क बंसल ने 2-0 से पिछड़ने के बाद शानदार प्रदर्शन करते हुए रामपुर के अनसब खान को 4-3 से हराया। दूसरे मुकाबले में दिल्ली के नितेश मदान ने मुरादाबाद के देव सिंह को 4-0 से पराजित किया। तीसरे मुकाबले में उत्तराखंड के शैलेंद्र ने मेरठ के मनोज सिंह को 4-0 से हराया। चौथे मुकाबले में दिल्ली के अनुज उप्पल ने अलीगढ़ के अरबाज खान को 4-1 से पराजित किया। पांचवें मुकाबले में भारत के नंबर दो खिलाड़ी रणवीर दुग्गल ने 53 का ब्रेक लगाते हुए मोहम्मद फैज को 4-1 से पराजित किया। सोमवार सुबह खेले...