नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) पर डिसीजन रिव्यू सिस्टम (डीआरएस) की जिम्मेदारी लेने का दबाव डाला है। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल में असंगति सिस्टम में विश्वास को कम कर रही है। एडिलेड टेस्ट में रियल टाइम स्निकोमीटर से जुड़े कुछ संदिग्ध फैसले हुए थे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने क्रिकेट गवर्निंग बॉडी से इसमें दखल देने का आग्रह किया है। ऑस्ट्रेलिया की 82 रन की जीत के बाद, जिससे उन्हें एशेज में 3-0 की बढ़त मिली, स्टार्क ने मौजूदा सिस्टम की संरचना और फंडिंग पर सवाल उठाया। स्टार्क ने कहा कि यह बहस सिर्फ खिलाड़ियों तक सीमित नहीं है। प्रशंसक, अधिकारी और ब्रॉडकास्टर सभी ने मौजूदा सेटअप से निराशा व्यक्त की है। स्टार्क ने सवाल किया, 'मुझे यकीन है कि यह सभी के लिए निराशाजन...