जौनपुर, फरवरी 13 -- मछलीशहर (जौनपुर)। कोतवाली क्षेत्र के छाछो गांव के समीप गुरुवार की भोर में स्नानार्थियों से भरी एक पिकअप पेड़ से टकराकर पलट गई। पिकअप में कुल सवार 15 श्रद्धालु घायल हो गए। जिसमें से 13 लोगों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सभी घायल बिहार के गोपालगंज जिले के निवासी हैं। गोपालगंज थाना कटिया, गिरधर पुईया गांव के करीब बीस लोग तीन दिन पहले प्रयागराज महाकुम्भ स्नान करने के लिए किराए पर पिकअप बुक करके निकले थे। बुधवार रात माघीपूर्णिमा गंगा स्नान के बाद सभी लोग प्रयागराज से वापस घर लौट रहे थे। अभी कुंवरपुर टोल प्लाजा के पास पहुंचे थे तभी चालक केा नींद आने लगी, लेकिन पिकअप में सवार कुछ यात्री धीरे धीरे चलाकर यात्रा चालू रखने की जिद करने लगे। चालक वहां से लगभग दस किलोमीटर आया था कि जौनपुर रायबरेली हाइवे के ...