प्रयागराज, दिसम्बर 29 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर मध्य रेलवे ने माघ मेले के दौरान प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर मुख्य स्नान पर्वों के एक दिन पूर्व से दो दिन बाद तक प्रवेश व निकासी के लिए पर एकल दिशा मूवमेंट प्लान लागू किया है। इस दौरान श्रद्धालुओं को यात्री आश्रयों में ही अनारक्षित टिकट मिलेगा। इसके लिए यात्री आश्रय में ही टिकट काउंटर, एटीवीएम और मोबाइल टिकटिंग का इंतजाम है। मंडल पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि पौष पूर्णिमा स्नान पर्व पर दो जनवरी से पांच जनवरी, मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या के लिए 14 से 20 जनवरी तक प्लान लागू हो जाएगा। वसंत पंचमी पर एक फरवरी से तीन फरवरी और महाशिवरात्रि पर 14 से 17 फरवरी तक वनवे प्लान लागू रहेगा। प्रयागराज जंक्शन में केवल लीडर रोड साइड से प्रवेश दिया मिलेगा और सिविल लाइंस की ओर से निकास होगा। अनारक्षित ...