देवघर, सितम्बर 6 -- जसीडीह। पितृपक्ष मेला के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने ट्रेन नंबर- 13553/13554 आसनसोल-वाराणसी-आसनसोल मेमू एक्सप्रेस का अनुग्रह नारायण स्नान घाट स्टेशन पर अस्थायी ठहराव देने का निर्णय लिया है। यह ठहराव 6 सितंबर से 21 सितंबर 2025 तक प्रभावी रहेगा। इस अवधि में ट्रेन दोनों दिशाओं में स्नान घाट स्टेशन पर दो मिनट के लिए रुकेगी। रेलवे ने उम्मीद जताई है कि इस सुविधा से पितृपक्ष मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत होगी और यात्री आवागमन सुगम बनेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...