बोकारो, अप्रैल 19 -- खेतको, प्रतिनिधि। राज्य सरकार द्वारा बालू उठाव को लेकर पेटरवार प्रखंड के चांपी, खेतको व चलकरी घाट का निलामी में संवेदक जेएसएमडीसी बना। जेएसएमडीसी द्वारा बालू उठाव की प्रक्रिया जैसे ही शुरू की गई, शिव मंदिर समीप दामोदर नदी तट में नहाने वाले घाट पर स्टॉक बनाने का काम शुरू किया जिसपर खेतको के महिला पुरुष पहुंचे और विरोध जताया। यहां विरोध कर रहे ग्रामीणों ने कहा की जिस स्थान पर स्टॉक बनाया जा रहा है वहां प्रत्येक दिन महिलाएं स्नान करती हैं जहां घाट है वह स्थान पूरी तरह से सुरक्षित है। वहां अगर बालू का स्टॉक बनता है तो ग्रामीणों को काफी कठिनाई हो जाएगी। ग्रामीणों ने एसडीओ, बीडीओ व सीओ से दूसरे स्थान पर बालू स्टॉक बनाने की गुहार लगाई। इस संदर्भ में जेएसएमडीसी के लोगों ने कहा की जिस स्थान पर स्टॉक बनाया जा रहा है उस जमीन को ...