प्रयागराज, जनवरी 15 -- माघ मेला के दूसरे स्नान पर्व पर गुरुवार सुबह स्नान के बाद चार श्रद्धालु अचेत हो गए। संगम नोज पर अचेत हुए श्रद्धालुओं को सिविल डिफेंस के जवानों ने एंबुलेंस से मेला अस्पताल भेजा। सिविल डिफेंस के स्टाफ अफसर रविशंकर द्विवेदी ने बताया कि सुबह लगभग पांच बजे स्नान के बाद लगभग 30 साल की महिला अचेत होकर गिर पड़ी। मौके पर मौजूद सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन अनिल कुमार, रेनू श्रीवास्तव, संजीव बाजपेई, डॉ. शंशाक ओझा एलके अहेरवार स्ट्रेचर से महिला को भीड़ से बाहर लाए और एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा। इसी प्रकार तीन युवक सुबह आठ से 10.30 बजे के मध्य बेहोश हुए। सिविल डिफेंस के सदस्यों ने सभी को मेला क्षेत्र के अस्पताल भेजा। डॉ. शंशाक ओझा ने बताया कि अचानक शरीर का तापमान बदलने से सभी की तबिय खराब हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...