खगडि़या, सितम्बर 10 -- खगड़िया, नगर संवाददाता जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंडक नदी किनारे बलुआही बस स्टैंड के निकट मंगलवार को लापता एक युवती का शव बरामद किया गया। हालांकि देर शाम युवती की पहचान हो गई है। मृतका की पहचान गोगरी थाना क्षेत्र नया टोला के मो. अजीम की पुत्री रुणी खातून के रूप में की गई है। इधर परिजनों ने बताया कि युवती अपनी बहन के यहां शहर के जयप्रकाशनगर आई हुई थी। इसी दौरान सोमवार की दोपहर स्नान करने के लिए गई हुई थी। उसी समय से वह लापता थी। इसके बाद युवती के परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे। वहीं शव मिलने की सूचना मिलने पर वे लोग थाना पहुंचे। इधर थानाध्यक्ष अमरजीत प्रताप सिंह ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। जहां शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। इधर घटना के बाद जदयू नेता मो. शहाबुद्...