खगडि़या, जुलाई 23 -- चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत मालपा बहियार स्थित एक गड्ढे में नहाने के दौरान लापता चार बच्चों का शव मंगलवार को बरामद कर लिया गया है। एसडीआरएफ की टीम ने मोटर बोट के माध्यम से खोज निकाला। मृतकों में दो सगी बहनें और दो सगा भाई हैं। वहीं चारों मृतक आपस में चचेरे भाई व बहन है। चारों शव मिलते ही शवों को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मृतकों के परिजनों में चीत्कार मच गई। मृतकों में भूतौली मालपा गांव निवासी अनोज प्रसाद का 12 वर्षीया पुत्री अनु कुमारी एवं 10 वर्षीया पुत्री अंशु कुमारी के अलावा ललित प्रसाद का 12 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार एवं नौ वर्षीय पुत्र करण कुमार शामिल हैं। सूचना पर पूर्व प्रखंड प्रमुख प्रभाकर प्रसाद सिंह, स्थानीय चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. दीपक कुमार, भाजपा नेता निरंजन सिंह, पैक्स अध्यक्ष मिथले...