खगडि़या, दिसम्बर 1 -- परबत्ता, एक प्रतिनिधि मड़ैया थाना क्षेत्र के देवरी गांव स्थित डोरा बहियार स्थित धार में स्नान के दौरान लापता किशोर का तीसरे दिन रविवार को शव बरामद किया गया। मृत किशोर मड़ैया थाना क्षेत्र के मड़ैया गांव निवासी मो. मंसूर साह का 13 वर्षीय पुत्र है मो. महताब बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत शुक्रवार से ही मृत किशोर मो. महताब घर से लापता था। परिजन आसपास काफी खोजबीन की खोजवीन किया, लेकिन कोई अता पता नहीं लगा, लेकिन घटना की सूचना आसपास में फ़ैल गई थी क रविवार को बहियार जा रहे किसान की नजर डोरा बहियार स्थित धार के किनारे रखे बच्चे के कपड़े पर नजर पड़ी क नदी किनारे बच्चे का कपड़ा रखे होने की खबर गांव में आग की तरह फ़ैल गईक किसी ने उसके परिजनों को मो मंसूर के धार किनारे कपड़ा पड़े होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन डोरा...