लखीसराय, अगस्त 2 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले के तेतरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत झिनौरा गांव में गुरुवार की शाम 5 बजे 12 वर्षीय 5वीं के छात्र की किऊल नदी में स्नान के दौरान डूब जाने की दुखद घटना सामने आई है। जिसकी खोजबीन स्थानीय गोताखोर की मदद से की जा रही है। लापता छात्र झिनौरा निवासी वीरेंद्र मांझी का पुत्र अंशु मांझी है। परिजन बताते हैं कि अंशु मांझी स्कूल से लौटते वक्त अपने छोटे भाई को स्कूल बैग सौंपकर गांव के समीप बहने वाली किऊल नदी में दोस्तों के साथ नहाने चला गया था। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। काफी देर तक खोजबीन के बाद किउल नदी में डूब जाने की बात सामने आई। वहीं सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी सुप्रिया आनंद शुक्रवार 10 बजे स्थानीय गोताखोर लेकर झिनौरा गांव पहुंची। जिसकी मदद से किउल नदी में बच्चे की तलाश...