लखीसराय, अगस्त 4 -- चानन, निज संवाददाता। कुंदर-बन्नु बगीचा नहर में जानकीडीह गगंटिया घाट के निकट 10 वर्षीय बालक रोहन कुमार शनिवार की दोपहर बाद स्नान करते समय तेज पानी के बहाव में बह गया। बालक को बचाने के चक्कर में उसकी मसेरी बहन ज्योति कुमारी भी डूबने लगी, जिसे गांव के ही हरेराम कुमार द्वारा पानी में कूद कर बचाया गया। हरेराम कुमार सड़क पर साइकिल चला रहा था, तभी ज्योति को पानी में बहते हुए देखा। अपनी जान की परवाह किए बिना हरेराम उफनाती नहर में कूद गया ओर ज्योति को डूबने से बचा लिया, जबकि रोहन के शव को रविवार की सुबह बन्नु बगीचा से थोड़ा आगे बरामद किया गया। घटना शनिवार दोपहर करीब 04:30 बजे की बताई जा रही है। मृतक मूल रूप से कजरा थाना क्षेत्र के धनौरी गांव के विपीन कुमार पासवान का पुत्र बताया गया। पिछले सप्ताह ही वह अपने मौसा उमेश पासवान के घर...