नवादा, सितम्बर 16 -- वारिसलीगंज, निज संवाददाता स्नान के दौरान सकरी नदी में डूबने से 35 वर्षीय महिला की मौत गई। घटना सोमवार की अलसुबह थाना क्षेत्र की वरनावां पंचायत के गोपालपुर गांव के पास सकरी नदी में घटी। बताया गया कि ग्रामीण रंजीत कुमार की पत्नी आंगनबाड़ी सेविका रेणुका सिन्हा जिउतिया व्रत के पारण से पहले स्नान करने सकरी नदी गई थी। जहां बालू उठाव से हुए गड्ढे में डूब गई। बाद में ग्रामीणों द्वारा महिला को पानी से निकाल कर विम्स पावापुरी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया गया। महिला की मौत के बाद गोपालपुर गांव में मातम छा गया है। गांव में जिउतिया पर्व फीका पड़ गया। बताया गया कि आंगनबाड़ी सेविका रेणुका जिउतिया के नहाय खाय के दिन भी सकरी नदी के उसी घाट पर स्नान कर व्रत धारण किया था। ठीक उसी प्रकार से उपवास बाद पारण से ...