समस्तीपुर, अगस्त 28 -- चकमेहसी। चकमेहसी थाना अंतर्गत बूढ़ी गंडक नदी के मटियारा घाट पर बुधवार को एक अधेड़ व्यक्ति नदी में स्नान करने के दौरान डूबने लगा। हालांकि स्थानीय लोगों ने नदी में डूब रहे अधेड़ को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया। सूचना पर चकमेहसी थाने की 112 टीम पीटीसी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पहुंचकर अधेड़ को इलाज के लिए पूसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। लोगों से मिली जानकारी के अनुसार अधेड़ बुधवार को बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने गया था। जहां गहरे पानी में चले जाने के कारण वह डूबने लगा था। नदी में उसे डूबता देख स्थानीय लोगों ने उसे सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया। उसकी पहचान हजपुरवा पंचायत के वार्ड 4 शिवनगर निवासी उमेश साह (55) के रूप में हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...