कटिहार, अक्टूबर 8 -- मनिहारी नि स फतेनगर पंचायत के चेंगा धार मे स्नान करने के दौरान गहरे पानी मे डुबने से 70 वर्षीय वृद्ध का मौत हो गया है । मृतक राम सोरेन चैगा गोपालपुर वार्ड दो का रहने वाला है । घटना की सूचना पूर्व उप प्रमुख प्रतिनिधि राणा साह ने सीओ तथा थानाध्यक्ष को दिया । घटना की सूचना मिलते ही थाना से एसआई सत्यम कुमार तथा अंचल से राजस्व कर्मी घटना स्थल पहुंच कर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । राणा ने बताया कि मंगलवार को राम सोरेन घर के बगल चैंगा धार मे स्नान करने गया था । पैर फिसल जाने के कारण गहरे पानी मे डुब गया । थोड़ी देर के बाद परिजनो ने चैगा धार के उपरी भाग मे उनका कपड़ा रखा देखा । परिजनो ने शंका के आधार पर धार मे राम सोरेन की तलाश शुरू कर दिया । थोड़ी देर मे ग्रामीणो के सहयोग से राम सोरेन का शव नदी से बरामद ...