देवघर, सितम्बर 24 -- सारठ। अंचल के कुकराहा पंचायत अंतर्गत तालझारी गांव में स्नान करने के दौरान तालाब में डूबने से 10 वर्षीया बच्ची की मौत हो गई। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि तालझारी गांव निवासी बिमल सिंह की दस वर्षीया पुत्री लक्ष्मी कुमारी परिवार के लोगों के साथ गांव के ही तालाब में स्नान करने गई थी। उसी दौरान उसके साथ गए लोग बच्ची को खड़े रहने की बात कहकर बगल में शौच करने चले गया। उसी दौरान बच्ची अकेले तालाब में स्नान करने उतर गई व गहरे पानी में चले जाने से डूब गई। खोजबीन करने पर पता चला कि बच्ची तालाब डूब गई। उसके बाद ग्रामीणों ने तालाब में उतरकर बच्ची को बाहर निकाला। जिसके बाद आनन फानन में बच्ची को लेकर सारठ सीएचसी पहुंचाया गया। ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। उसी बीच सूचना पर चितरा पुलिस मौके पर पहुंची व म...