खगडि़या, अप्रैल 26 -- स्नान के दौरान डूबकर 15 वर्षीय एक किशोर लापता स्नान के दौरान डूबकर 15 वर्षीय एक किशोर लापता जिले के गंगौर थाना क्षेत्र के जलकौड़ा बूढ़ी गंडक घाट पर हुई घटना सूचना पर खोजबीन में जुटी एसडीआरएफ की टीम खगड़िया, नगर संवाददाता। जिले के गंगौर थानांतर्गत जलकौड़ा में शुक्रवार को बूढ़ी गंडक नदी में डूबकर एक 15 वर्षीय बालक लापता हो गया। लापता बालक गंगौर थाना क्षेत्र के जलकौड़ा निवासी महेश चौधरी का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार जलकौड़ा स्थित बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से वह लापता हो गया। उसके साथ स्नान कर रहे अन्य बच्चे डूबते देख जब तक बचाने का प्रयास किया, तब तक वह लापता हो गया। बच्चो ने निकट में नाव चला रहे नाविक से मदद मांगी, लेकिन कोई तत्काल सहायता नही की। बच्चों द्वारा घ...