समस्तीपुर, अक्टूबर 29 -- वारिसनगर। थाना क्षेत्र के डरसुर पंचायत स्थित शांति नदी में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से मंगलवार को दो किशोर की डूबकर मौत हो गई। इस घटना से छठ पर्व की खुशियां मातम में बदल गयी। मृतक की पहचान डरसुर गांव के वार्ड संख्या दस निवासी सोनू कुमार राय के पुत्र ऋतिक राज (10) एवं राकेश साह का पुत्र धीरज कुमार (8) के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को छठ पूजा का प्रसाद खाने के बाद करीब 12 बजे दोनों दोस्त बिना बताए घर से चुपके से नदी में नहाने चले गए। बताया जाता है कि स्नान के दौरान पैर फिसल जाने से दोनों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। बगल के लोगों ने हल्ला किया और घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों को काफी मशक्कत के बाद नदी से बाहर निकाला। परिजन उन्हें आनन-फानन में डॉक्टर ...