खगडि़या, फरवरी 27 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के रूपोहली घाट स्थित गंगा की उपधारा में बुधवार को स्नान के दौरान डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। मृत किशोर कन्हैयाचक गांव निवासी पंकज चौधरी का 16 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महाशिवरात्रि पूजा क़ो लेकर बुधवार की सुबह वह अन्य साथियों के साथ गंगा स्नान के लिये रूपोहली घाट गया हुआ था। त्योहार क़ो लेकर घाट पर काफ़ी भीड़ थी। इसी बीच स्नान के दौरान अंशु गहरे पानी में चला गया और वह डूब गया। आसपास के लोगों द्वारा हल्ला करने के उपरांत स्थानीय ग्रामीणों व गोताखोरों के अथक प्रयास से शव क़ो नदी सें बहार निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हालांकि आनन फानन में शव क़ो परबत्ता सीएचसी लाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर अंशु के नदी में डूबने...