भागलपुर, अगस्त 15 -- पीरपैंती निज प्रतिनिधि पीरपैंती से सीमाना चटाइयां होते हुए कटिहार जिले के बकिया सुखाय मुख्यमार्ग पर पानी के तेज बहाव के बीच लोग जान जोखिम में डाल अभी भी आ जा रहे हैं। इसी क्रम में बकिया दियारा का 24 वर्षीय मो. सरफराज पीरपैंती प्रखंड की परशुरामपुर पंचायत के पास कुंडी धार के पास स्नान के दौरान तेज धार में बह गया। यह देख लोग उसे बचाने दौड़े परंतु पानी अधिक होने से बचा नहीं सके कुछ देर में ही लोगों ने उसका शव बरामद कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...