बिहारशरीफ, अगस्त 27 -- स्नान कर रहे दो बच्चों की पईन में डूबने से मौत बेन थाना क्षेत्र के कुतलुपुर गांव की घटना बेन, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के कुतलुपुर गांव में मंगलवार को स्नान कर रहे दो बच्चों की पईन में डूबने से मौत हो गयी। दोनों बच्चे अपने ननिहाल आये हुए थे। दोनों की उम्र 13 से 14 साल के बीच है। मृतकों में राजगीर थाना क्षेत्र के बेलौआ नवादा गांव निवासी तुलसी मिस्त्री का पुत्र सोहन कुमार व नूरसराय थाना क्षेत्र के परिऔना गांव निवासी गौरव कुमार है। सोहन कुतलुपुर गांव में अपने नाना सियाशरण मिस्त्री तो गौरव झुनीराम के घर आया हुआ था। ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार को दोनों बच्चे गांव के अन्य लड़कों के साथ करनाल खंधे के पईन में स्नान करने के लिए गया था। उसी दौरान दोनों गहरे पानी में चले गये। अन्य बच्चों ने शोर मचाया तो लोग वहां जमा हुए औ...