बिहारशरीफ, अगस्त 12 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दीपनगर थाना क्षेत्र के पावा गांव के पास मंगलवार को स्नान करने गये युवक की नदी में डूबने से मौत हो गयी। मृतक पावा गांव निवासी मंटू कुमार का 24 वर्षीय पुत्र शुभंकर कुमार है। परिजनों ने बताया कि दोपहर को वह पंचाने नदी में स्नान करने गया था। इसी दौरा गहरे पानी में चला गया। ग्रामीणों ने उसे बचाने का प्रयास किया पर सफल नहीं हुए। काफी देर बाद लोगों की मदद से उसके शव को बाहर निकाला गया। इसके बाद उसकी पहचान हुई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...