बिहारशरीफ, अगस्त 28 -- बिन्द थाना क्षेत्र के ननौर गांव में हुआ हादसा फोटो : बिन्द मौत-बिन्द के ननौर गांव में गुरुवार को तालाब के पास लगी लोगों की भीड़। बिन्द, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के ननौर गांव में बुधवार की शाम स्नान करने गये बुजुर्ग तालाब में डूब गये। डूबने से 70 वर्षीय रामरतन राम की मौत हो गयी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने बताया कि शाम को वे घर से स्नान करने के लिए निकले थे। काफी देर बाद भी घर नहीं लौटे। ग्रामीण ने तालाब किनारे कपड़ा और लाठी देखकर परिजनों को जानकारी दी। डूबने की आशंका पर ग्रामीणों ने तालाब में काफी खोजबीन की। रात होने की वजह से कुछ पता नहीं चला। गुरुवार की सुबह उनका शव पानी में छहला रहा था। इसके बाद पुलिस पहुंची। ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। वे अकेले रहते थे। उनके बेटे दूसरे शहरों में...