गंगापार, सितम्बर 15 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। पड़ोसी के मासूम बेटे के साथ तालाब में स्नान करने गई ननिहाल में रह रही बालिका की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मांडा थाना क्षेत्र के बनवारी खास गांव में अपने नाना दरबारी लाल प्रजापति के यहां पिछले बारह वर्षों से 13 वर्षीया बालिका छाया पुत्री योगेश प्रजापति निवासिनी ग्राम मैना थाना लालगंज, जनपद मिर्जापुर रह रही थी। सोमवार दोपहर बाद अपने नाना के पड़ोसी रघुबर प्रजापति के पांच वर्षीय बेटे छोटू के साथ घर से सौ मीटर दूरी पर स्थित तालाब में स्नान करने गई। तालाब के गहरे पानी में छोटू और छाया दोनों डूबने लगे। शोरगुल सुनकर तालाब के नजदीक खेत में काम कर रहे राजाराम प्रजापति दौड़ कर गए और दोनों बच्चों को तालाब से बाहर निकाले। छाया की हालत गंभीर होने के कारण लालगंज स्थित सीएचसी में इलाज के लिए ले गए, लेक...