बिहारशरीफ, जुलाई 29 -- नगरनौसा थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव में हुआ हादसा चार बच्चियां गयी थी स्नान करने, दो गयी गहरे पानी में फोटो: नगरनौसा मौत-नगरनौसा के दामोदपुर गांव में मंगलवार को रोते-बिलखते मृत बच्चियों के परिजन। नगरनौसा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के दामोदपुर गांव में मंगलवार को स्नान करने गयी दो बच्चियां पानी भरे पईन में डूबकर अपनी जान गवां बैठी। चार बच्चियां स्नान करने गयी थी। इनमें से दो गहरे पानी में चली गयी। दो अन्य बच्चियों ने गांववालों को घटना की सूचना दी गयी। दोनों को बाहर निकाला गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मृतकों में इंदल पासवान की 10 वर्षीया पुत्री रिंकी कुमारी व रामबालक राम की 10 वर्षीया पुत्री सुहानी कुमारी शामिल है। परिजनों ने बताया कि चारों गांव के बजरंग स्थान के पास स्नान करने गयी थी। स्नान करने के दौरान दो ब...