देवरिया, सितम्बर 25 -- भटनी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। भटनी उपनगर के जलपामाता मंदिर घाट पर स्नान कर रहा एक किशोर छोटी गंडक नदी में बुधवार को डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों व एनडीआरएफ टीम की मदद से नदी में देर शाम तक तलाश कराई, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। उधर परिवार के लोगों का रो- रो कर बुरा था। भटनी थाना क्षेत्र के बरसाथ निवासी धर्मेन्द्र दुकान चलाते हैं। उनका 14 वर्षीय बेटा आदित्य बुधवार को दुकान का सामान लेने भटनी आया था। जहां जलपा माता मंदिर घाट पर छोटी गंडक नदी में स्नान करने लगा। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और नदी में डूब गया। उसके नदी में डूबने की जानकारी होने के बाद लोगों की भीड़ इक्कठा हो गई और इसकी जानकारी किसी ने पुलिस को दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घाट पर रखे कपडे से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान क...