भागलपुर, मई 21 -- अमडंडा थाना क्षेत्र के अनकित्ता गांव के निकट स्थित गेरूआ नदी में मंगलवार को स्नान करने के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान अनकित्ता गांव के चक्रधर राय के पुत्र मोती कुमार (22) के रूप में हुई है। मोती घर से मंगलवार की दोपहर में गेरूआ नदी में स्नान करने गया था। स्नान के दौरान पानी भरे गड्ढे में चले जाने से डूब गया। बालू खनन के दौरान गेरूआ नदी में जगह-जगह गड्ढा काफी गहरा हो गया है। काफी देर हो जाने के बाद घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की तो गेरूआ नदी के किनारे कपड़ा मिला था। काफी प्रयास के बाद शाम करीब पांच बजे ग्रामीणों ने गेरूआ नदी से शव निकाला है। डूबने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ नदी किनारे लग गई थी। सूचना पर अमडंडा थाना की पुलिस भी पहुंच गई थी। शव निकलते ही मृतक के घर कोहराम मच गया है। नदी क...