देवरिया, जून 1 -- बरियारपुर (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। क्षेत्र के बैकुण्ठपुर स्थित छोटी गंडक नदी में स्नान करने के दौरान नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भाटपार रानी थाना क्षेत्र के बनकटा मिश्र निवासी जोखू भारती(50) पुत्र नागफनी मजदूरी का काम करते थे। शनिवार की दोपहर वह अपने साढू कल्पनाथ प्रसाद से मिलने बरियारपुर जा रहे थे। अभी वह बैकुण्ठपुर पहुंचे थे कि भीषण गर्मी के कारण छोटी गंडक नदी में स्नान करने के लिए उतर गए , स्नान करने के दौरान नदी में उनका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूबने लगे। जोखू को डूबता हुआ देखकर स्थानीय लोगों ने नदी में छलांग लगाकर उन्हे बाहर निकाला तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इसकी जानकारी लोगों ने पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने ...