समस्तीपुर, अगस्त 12 -- विद्यापतिनगर। थाना के मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत के चिनगिया बांध के किनारे वाया नदी में अखाड़ा घाट पर स्नान करने के दौरान रविवार को एक लापता युवक का शव बरामद किया गया। एनडीआरएफ़ की मदद से 24 घंटे बाद शव बरामद किया गया। युवक की पहचान बेगूसराय जिला के तेघड़ा बाजार निवासी रामचन्द्र साह के पुत्र संजय साह (45 वर्ष) के रूप में की गई। बताया गया कि वह मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत स्थित अपने ससुराल भोला साह के यह राखी में आया हुआ था। रविवार को अपने दोस्तों के साथ नदी में स्नान करने गया था, इसी दौरान यह हादसा हो गया। घटना की सूचना के बाद सीओ कुमार हर्ष ने एनडीआरएफ़ की टीम को बुलाकर खोजबीन शुरू कराया था। उधर घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के भीड़ नदी तट पर जुटी रही। घटना के बाद मृतक के ससुराल में कोहराम मच गया। परिजनों का ...