कौशाम्बी, जुलाई 7 -- सैनी, हिन्दुस्तान संवाद कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर (मल्लाही टोला) का रहने वाला एक किशोर सोमवार दोपहर स्नान करते वक्त गंगा में डूब गया। कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां चेकअप कर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। शहजादपुर (मल्लाही टोला) निवासी 14 वर्षीय अनूप कुमार पुत्र तेजीलाल सोमवार की दोपहर मवेशियों को चराने गांव के बाहर गंगा किनारे गया था। शाम को लौटने से पहले वह गंगा स्नान करने लगा। इस दौरान पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में समा गया। यह देख आसपास रहे लोग चीख पड़े। लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह किशोर को बाहर निकाला। परिवारीजन आननफानन निजी वाहन की मदद से उसे लेकर इस्माइलपुर सीएचसी पहुंचे। जहां चेकअप कर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना...