भदोही, फरवरी 3 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। पड़ोसी जनपद प्रयागराज में महाकुम्भ का आयोजन चल रहा है। आस्था, स्नान-दान का महापर्व कारोबार की दृष्टि से भी बेहतर साबित हो रहा है। खासकर छोटे कालीन कारोबारियों एवं बाजार का काम करने वालों के लिए। जीटी रोड किनारे अस्थाई दुकानें सजाकर वे लोगों को लुभाने का काम कर रहे हैं। बता दें कि संगम नगरी को जोड़ने वाले जीटी रोड की लंबाई जनपद में 42 किलोमीटर है। बाबूसराय बाजार से लेकर ऊंज बार्डर तक लोग कालीनों का स्टाल पटरियों पर लगाए हुए हैं। जहां पर स्नान को जाने वाले लोक रूक कर कालीनों की खरीदारी कर रहे हैं। सस्ती एवं घर में उपयोग होने वाली कालीनों की मांग अधिक देखी जा रही है। कालीन कारोबारी अनिल केशरी ने कहा कि हाइवे के किनारे दुकानों को सजाकर लोग अच्छा कारोबार कर रहे हैं। इस तरह के आयोजनों से कारोबार को न ...