गंगापार, फरवरी 16 -- पूर्णिमा स्नान के बाद भी महाकुम्भ में स्नान करने के लिए स्नानार्थियों की भारी भीड़ रविवार को भी रही। चारों तरफ गाड़ियों की कतार से लोग दिनभर जाम मे जूझते रहे। रविवार भोर से ही सडकों पर गाड़ियों की लंबी कतार लगने से दिनभर लोग जाम में फंसे रहे। इसके चलते कई दिनों से जाम की समस्या से स्थानीय लोगों को भी भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। करछना कोहडार मार्ग, प्रयागराज मिर्जापुर मार्ग पर रेमंड तिराहे से 12 किलोमीटर कटका बैरियर तक जाम लगा रहा, साधुकूटी जारी मार्ग, पचदेवरा गौहनिया मार्ग पर दिनभर जाम से लोग जूझते रहे। इस दौरान जगह-जगह लगी पुलिस को भी जाम खोलवाने के लिए दिनभर भारी मशक्त करनी पडी, तो वहीं साधूकुटी पर तैनात पुलिस मोबाइल चलाने में व्यस्त रही। जिसके चलते बाहर से आने वाले स्नानार्थियों को आने जाने में भारी फजीत ...