प्रयागराज, फरवरी 2 -- महाकुम्भ नगर, वरिष्ठ संवाददाता। वसंत पंचमी के स्नान से पहले रविवार को उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी ने मेला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ महाकुम्भ मेल क्षेत्र में संगम सहित अन्य स्नान घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान राहत आयुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशानुरूप महाकुम्भ मेला व्यवस्थित ढंग से संपन्न किया जाए। उन्होंने पुलिस-प्रशासन से यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि स्नानार्थियों के आने-जाने का मार्ग अलग -अलग एवं व्यवस्थित हो। उन्होंने कहा कि स्नानार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, यह कुम्भ मेला प्रशासन सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि कुम्भ मेला प्रशासन यह भी सुनिश्चित करें कि स्नान पर्व के दिन किसी भी दशा में कोई वाहन कुम्भ मेला क्षेत्र में प्रवेश न...