भदोही, जून 4 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। प्रमुख धार्मिक स्थल सीतामढ़ी गंगा घाट पर स्नानार्थियों की सुरक्षा को बैरीकेडिंग कराने की मांग मुखर होने लगी है। जिला पंचायत सदस्य मुनेश्वर गुप्ता ने बुधवार को सीतामढ़ी गंगा घाट पर बाहर से आए भक्तों की समस्याएं सुनीं। सुरक्षा के मद्देनजर बैरीकेडिंग कराने की मांग जिला प्रशासन से की। इस दौरान जिपं सदस्य ने कहा कि इन दिनों रामपुर, सीतामढ़ी एवं सेमराध नाथ गंगा घाट पर बड़ी संख्या में स्नानार्थी प्रत्येक दिन आ रहे हैं। स्थानीय लोग तो सावधानी पूर्वक स्नान करते हैं, लेकिन गैर जिले से आए भक्त स्नान करते सीधे गहरे पानी में चले जाते हैं। सीतामढ़ी गंगा घाट पर सुरक्षा के मद्देनजर स्टीमर तो मिला लेकिन उसपर तैनात कौने है, यह घंटों पता करने के बाद भी स्पष्ट नहीं हो पाया। ऐसे में कोई गहरे पानी में डूबने लगे तो कैसे बचाया जाए...