देहरादून, अक्टूबर 11 -- देहरादून। स्नातक स्तरीय परीक्षा निरस्त होने के फैसले पर बेरोजगार संगठन ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। बेरोजगार संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि सरकार ने युवाओं और बेरोजगारी आंदोलन को सही ठहराया है। परीक्षा में गड़बड़ी सामने आने के बाद परीक्षा निरस्त करने का निर्णय युवाओं के हित में है। उन्होंने कहा कि भविष्य में परीक्षाओं में पारदर्शिता और सख्ती के लिए फूलप्रूफ सिस्टम बनाना होगा। बेरोजगारों ने आयोग से भविष्य की परीक्षाओं में और अधिक सतर्कता बरतने की मांग की है। राम कंडवाल ने कहा कि यह युवा शक्ति की जीत है, लेकिन बेरोजगार संघ आगे भी हर परीक्षा पर पैनी नजर रखेगा। सरकार को पारदर्शी परीक्षाओं के माध्यम से युवाओं का भविष्य सुरक्षित करने के लिए ठोस नीति बनानी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...