भागलपुर, अप्रैल 11 -- स्नातक सेमेस्टर-3 का परीक्षा कार्यक्रम जारी दो पालियों में 28 अप्रैल से होगी परीक्षा परीक्षा विभाग ने जारी की है अधिसूचना -------- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू ने स्नताक सेमेस्टर-3 (सत्र : 2023-27) का परीक्षा कार्यक्रम शुक्रवार को जारी कर दिया है। सीबीसीएस के तहत इस परीक्षा में एमजेसी, एमआईसी और एमडेसी के पेपर होंगे। इसकी अधिसूचना परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार ने जारी कर दी है। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली 10.00 बजे से 1.00 बजे तक और दूसरी पाली 2.00 बजे से 5.00 बजे तक होगी। विषयों को चार ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप ए : हिंदी, सोशियोलॉजी, साइकोलॉजी, उर्दू, बंगाली, मैथिली, पर्सियन ग्रुप बी : हिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, संस्कृत, एआईएच, ज्योग्राफी, म्यूजिक, अंगिका ग्रुप सी : फिजिक्स, केमेस्ट्री, बॉटनी,...