भागलपुर, अगस्त 6 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के सभी कॉलेजों में स्नातक सेमेस्टर-1 (सत्र : 2025-29) पंजीयन की तिथि जारी कर दी गई है। सात अगस्त से 22 अगस्त तक बिना विलंब शुल्क के विद्यार्थी पंजीयन करा सकते हैं। जबकि 23 अगस्त से 28 अगस्त तक विलंब शुल्क के साथ पंजीयन होगा। विद्यार्थियों को जो फार्मेट उपलब्ध कराया जाएगा, वह कॉलेजों को भेज दिया गया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार ने मंगलवार को सभी कॉलेजों को पत्र जारी किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...