मुंगेर, अगस्त 7 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय ने स्नातक सेमेस्टर वन सत्र 2023-27 के बैकलॉग विद्यार्थियों के भविष्य के साथ किया बहुत बड़ा खिलवाड़ किया है। उपरोक्त बातें एबीवीपी के छात्र नेता एवं पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शुभम केसरी ने कहा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी यदि पांच पेपर में बैक थे। तो अंक पत्र पर मात्र दो ही बैक पेपर को दर्शाया गया। इसी प्रकार यदि विद्यार्थी तीन पेपर में बैक थे तो उन्हें मात्र एक पेपर में बैक दर्शाया गया। विद्यार्थी ने अंक पत्र पर दिखाए गए बैक पेपर का ही बैकलॉग परीक्षा फॉर्म भर कर मात्र उस विषय का ही परीक्षा दिया था। इसलिए बैकलॉग सत्र 2023-27 के विद्यार्थी का जिन विषय का परीक्षा पत्र भरकर परीक्षा दिया था। उस विषय में पास हो गया है और अन्य विषय जिसमें बैक था और अंक पत्र में नहीं दर्शाया...