बक्सर, जुलाई 8 -- युवा के लिए ----- चौसा, एक संवाददाता। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा के अंतर्गत आने वाले डिग्री कॉलेजों में सत्र 2025-29 के अंतर्गत स्नातक सेमेस्टर वन में नामांकन कराने के लिए छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित हैं। मंगलवार को स्थानीय नगर पंचायत के अखौरीपुर गोला पर स्थित महर्षि च्यवन कॉलेज में नामांकन कराने के लिए छात्र-छात्राओं की काफी भीड़ देखी गई। कॉलेज के प्राचार्य प्रो उदय नारायण चौबे ने बताया कि इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद स्नातक सेमेस्टर वन में नामांकन कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद विगत 30 जून को विश्विद्यालय के द्वारा पहली सूची जारी किए जाने के बाद चयनित किए गए सभी छात्र-छात्राओं का नामांकन शुरू कर दिया गया। उन्होंने बताया कि पहली सूची में चयनित किया जाने वाले सभी छात्रा-छात्राओं का नामांकन करने...