जमुई, अगस्त 6 -- चकाई । निज प्रतिनिधि स्थानीय पी पी वाई कॉलेज परिसर में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्नातक सेमेस्टर वन के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर के कुलपति एवं परीक्षा नियंत्रक का पुतला जलाकर अपना विरोध जताया। मौके पर दक्षिण बिहार जनजातीय छात्र प्रांत प्रमुख कृष्ण गोपाल राय ने बताया कि बीते दिनों मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक सेमेस्टर वन का जो परीक्षा परिणाम जारी किया गया है उसमें भारी गड़बड़ी हुई है। मेधावी छात्र छात्राओं को औसत नम्बर दे दिया गया है। कई बच्चों को फेल कर दिया गया है। रिजल्ट को देखने से यह साफ प्रतीत होता है कि कापियों का सही तरीके से मूल्यांकन नहीं किया गया है। यह बच्चों के भविष्य के साथ सीधे तौर पर खिलवाड़ है। वहीं जिला सह संयोजक दीपक चौधरी ने बताया कि परीक्षा परिणाम मनमा...