बक्सर, दिसम्बर 8 -- युवा के लिए ----- चौसा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के निर्देश पर शैक्षणिक सत्र-2025-29 के अंतर्गत पढ़ने वाले स्नातक के छात्र-छात्राओं की सेमेस्टर वन की आंतरिक परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई। स्थानीय नगर पंचायत के अखौरीपुर गोला पर स्थित महर्षि च्यवन काॅलेज के प्राचार्य प्रो.उदय नारायण चौबे ने बताया कि कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय के छात्र-छात्राओं की सेमेस्टर वन की आंतरिक परीक्षा सोमवार को दो पालियों में शुरू की गई। पहले दिन कदाचार मुक्त तरीके से शांतिपूर्ण माहौल में विभिन्न विषय की परीक्षा ली गई। यह परीक्षा आगामी 12 दिसम्बर को सम्पन्न होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...