आरा, नवम्बर 27 -- आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में स्नातक सेमेस्टर पांच सत्र, 2023-27 की परीक्षा आज से शुरू होगी। परीक्षा को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी केंद्रों पर परीक्षा से जुड़ी आवश्यक सामग्री भेज दी गई है। इधर, गुरुवार को केंद्रों पर सीट प्लान को अंतिम रूप दिया गया। मालूम हो कि सेमेस्टर पांच की परीक्षा आज शुक्रवार 28 नवंबर से शुरू होगी। यह परीक्षा दो दिसंबर तक आयोजित होगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर 12:30 बजे और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर एक बजे से चार बजे तक होगी। परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनवर इमाम ने बताया कि परीक्षा के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। परीक्षा में 80 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। परीक्षा 28, 29 नवंबर के बाद एक और दो दिसंबर को आयोजित होगी। भोजपुर, रोहतास, कैमूर औ...